Home छत्तीसगढ़ गोंडवाना आदिवासी समाज के सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने विशाल सभा...

गोंडवाना आदिवासी समाज के सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कई निर्माण कार्यों की घोषणा की

0

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार धमतरी जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने वनांचल क्षेत्र में सौगातों की झड़ी लगा दी। नगरी विकासखंड के ग्राम घुटकेल में गोंडवाना आदिवासी समाज के सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कई निर्माण कार्यों की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने नगरी में सिविल अस्पताल खोलने, बोराई के 6 बिस्तर वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 20 बिस्तर अस्पताल में परिवर्तित करने की घोषणा की है। सीएम ने क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए रिसगांव में धान उपार्जन केंद्र खोलने की घोषणा भी की है। इसी तरह नगरी में गोंडवाना व्यवसायिक परिसर घुटकेल में सामुदायिक भवन बनाने का ऐलान किया है। नगरी के सुगंधित दुबराज चांवल का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि जैविक खेती के माध्यम से नगरी के दुबराज की खुशबू फिर से पूरे देश में फैलेगी। राज्य को समृद्धशाली बनाएंगे। तीखुर प्रोसेसिंग प्लांट खोलने की बात भी सीएम ने कही है। इसी तरह गांवों में योजनाबद्ध तरीके से पक्की सड़क निर्माण करने का आश्वासन क्षेत्रवासियों को सीएम से मिला है। घुटकेल के बाद वे ग्राम साकरा पहुंचे जहां मानस सम्मेलन में शामिल होकर श्रोताओं को संबोधित किया। ज्ञात हो कि मानस सम्मेलन की शुरूआत ग्राम साकरा से ही हुई थी। जिसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में मानस सम्मेलन का दौर चलने लगा है।