Home Uncategorized शराब लाइसेंस नवीनीकरण की दर 20 फीसदी – CM कमलनाथ ।

शराब लाइसेंस नवीनीकरण की दर 20 फीसदी – CM कमलनाथ ।

0

CM कमलनाथ ने शराब लाइसेंस नवीनीकरण की दर 20 फीसदी की। किसानों को गेहूं पर 160 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा और शराब महंगी होगी। केंद्र सरकार ने इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। इसमें से 160 रुपए राज्य सरकार देगी । इसी तरह किसान से 2000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदा जाएगा। ये खरीद इस साल 25 मार्च से शुरू हो रही हैण् सरकार नयी आबकारी नीति ला रही है। इसमें विलायती शराब 12 फीसदी तक महंगी होगी। इससे सरकार को 1500 करोड़ का अतिरिक्त रेवेन्यू मिलेगा। नयी आबकारी नीति में शराब की करीब 3 हजार दुकानों के लाइसेंस रिन्यू की दर 20 फीसदी होने पर हर साल सरकार को 1500 करोड़ रुपए का अतिरिकत राजस्व मिलेगा। इससे देसी शराब 8 फीसदी महंगी होगी।