बिलासपुर। पुलिस थाना सरकंडा और तारबाहर के नवनिर्मित थाने के वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर पुलिस,प्रशासन एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधायक शैलेश पांडे भी मौजूद रहे।इन्हें जब बोलने का अवसर मिला तो विधायक ने बिलासपुर पुलिस के ऊपर अपना गुस्सा निकाला।इसके बाद विधायक शैलेश पांडे ने पुलिस पर सीधा हमला बोल दिया।विधायक शैलेष पांडे ने शहर की पुलिस व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए।
विधायक महोदय की माने तो त्यौहार का मौसम है और आए दिन शहर में रोजाना जाम लग रहा है।जिससे आने जाने वाले को बहुत दिक्कते होती है। एक सब्जी वाले से इसी थाने की पुलिस 3000 रुपये लेकर कल और सब्जी थाने में लाकर देने की बात करती है।बिलासपुर पुलिस प्रशासन किस तरह से काम करते है यह बात सभी को समझ मे आता है।ऐसी स्थिति बनी रहेगी तो जनता के बीच मे हमारी सरकार का विश्वास नही रहेगा।
आज पुलिस थाने के उदघाटन में अचानक बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे का ऐसा तेवर देखकर कार्यक्रम में उपस्थित लोग भौचक्के हो गए।विधायक आज तैश में आकर बिलासपुर पुलिस की वास्तविकता बता गए और वे अपनी वाणी पर काबू नहीं रख सके।इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू वर्चुअल रुप से सम्मिलित थे।पूरे मामले के आखिर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को ही विधायक को रोकना पड़ा। गृह मंत्री ने यहां तक कह दिया कि आप अपनी भावनाओं को काबू में रखें जो भी शिकायत है लिखित में दें इस पर जांच करवा लूंगा।
गृहमंत्री के बोलने के बाद विधायक पांडेय ने कहा कि बिलकुल मैं आपको लिखित शिकायत भेजूंगा।साथ ही इन्होंने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार प्रकट किया और बिलासपुर पुलिस को नए थाने भवन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।