बिलासपुर । पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा के ट्विटर हैंडल पर #helpchain के माध्यम से अंकिता@Ankita द्वारा 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने जीवन यापन के लिए सड़क पर उपले बनाती है। बुजुर्ग महिला किसी से भी मदद तक नहीं मांगती । क्या हम बिना मदद मांगे किसी की मदद नहीं कर सकते ? अंकिता ने इस ट्वीट के द्वारा आईजी बिलासपुर से मदद मांगी थी।
बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने रिट्वीट कर तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम बनाई और बुजुर्ग महिला की मदद की। टीम द्वारा सीपत थाना और सरकंडा थाना क्षेत्र में पतासाजी की गई।
आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला मोपका स्थित चुन्नी तालाब में पन्नी और कपड़े का घेरा बनाकर रह रही थी। बुजुर्ग महिला ने अपना नाम मथुरा बाई बताया। महिला के पति की मृत्यु 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है। वहीं बेटा अपनी मां को नहीं रखना चाहता था।यही कारण है कि बुजुर्ग महिला अपने परिवार पर बोझ ना बनते हुए चुपचाप परिवार को छोड़कर अलग रहने लगी थी। बुजुर्ग महिला अपने मायके में भी रही वहां पर भी उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ और बुजुर्ग महिला वहां से भी चली गई।
बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया। उसके पश्चात महिला से पूछा गया कि उसे कहां रहने की इच्छा है। जिस पर महिला ने अपनी बड़ी बहन लक्ष्मी के घर जाने की इच्छा व्यक्त की । महिला की इच्छा के अनुसार उसे लमेर थाना कोटा में परिजनों तक पहुंचाया गया। वहां पहुंचकर महिला अपने परिवार से मिलकर बहुत खुश हुई ।बिलासपुर पुलिस और रक्षा टीम बिलासपुर को धन्यवाद दिया।