Home छत्तीसगढ़ 23 फरवरी को मुख्यमंत्री का बेमेतरा आगमन, सुराजी गांव योजना का करेंगे...

23 फरवरी को मुख्यमंत्री का बेमेतरा आगमन, सुराजी गांव योजना का करेंगे शुभारंभ

0

बेमेतरा । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार 23 फरवरी को अपरान्ह 2:00 बजे बेमेतरा के कृषि उपज मण्डी परिसर में राज्य स्तरीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सुराजी गांव योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे होंगे। विशिष्ठ अतिथि विधायक बेमेतरा विधायक नवागढ़ गुरूदयाल सिंह बंजारे, विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चन्द्राकर पद्म विभूषण श्रीमती तीजन बाई वरिष्ठ पण्डवानी गायिका एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू होंगी।