Home छत्तीसगढ़ हर समाज फिजूलखर्ची को छोड़कर सामूहिक विवाह करें : भूपेश बघेल

हर समाज फिजूलखर्ची को छोड़कर सामूहिक विवाह करें : भूपेश बघेल

0

धमतरी। हरदिहा साहू समाज द्वारा आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह के कार्यक्र म में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शामिल होकर 108 जोड़ों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को सम्पन्न बनाने और फिजूलखर्ची रोकने के लिए हर समाज सामूहिक विवाह को अपनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में धन की कमी नहीं है, जो भी मांग मिलेगी उसे पूरा किया जाएगा। भूपेश बघेल ने मंच से ही हरदिहा साहू समाज के मंगल भवन के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। बघेल ने समाज के ऐसे आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम सभी समाज को करना चाहिए। इससे फिजूलखर्ची रूकती है। धन, समय और तनाव की बचत होती है। सामाजिक एकता प्रदर्शित होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह से करोड़ों-अरबों रूपए की बचत होती है। ऋण माफी में मिले पैसे शादी-ब्याह में खर्च न करें। बल्कि बच्चों की पढ़ाई एवं इलाज में खर्च करें। ऐसे कार्यों से छत्तीसगढ़ संपन्न राज्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह योजना की राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपए कर दिया गया है। इसी तरह नि:शक्तों के विवाह के लिए 50 हजार से एक लाख रूपए दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हरदिहा साहू समाज को मंगल भवन बनाने के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के किसी भी कार्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने हंसी-मजाक में यह भी कहा कि कमीशनखोरी करने वालों के लिए पैसे नहीं हैं। हरदिहा साहू समाज के आयोजित समारोह में मंच पर रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक गुरूमुख ङ्क्षसह होरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व विधायक लेखराम साहू, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, धमतरी विधायक रंजना साहू, हरदिहा साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी साहू, साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, साहू समाज के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री कृपाराम साहू, प्रदेश संरक्षक महानंद साहू, जिलाध्यक्ष अशोक साहू, धरम साहू, बेदराम साहू, प्रीतेश गांधी, नीलेश भारद्वाज, विरेन्द्र कोसरिया आदि मौजूद थे। छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज के सामूहिक विवाह में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेसजनों ने सिहावा चौक में आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सायं 4:30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा मिशन ग्राउंड धमतरी पहुंचे। उनके साथ रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल भी थे।