Home छत्तीसगढ़ कार की सीट में छुपा रखा था 10.90 करोड़ रुपये

कार की सीट में छुपा रखा था 10.90 करोड़ रुपये

0

रायपुर। महासमुंद जिले के खल्लारी थाना इलाके में मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान यूपी के गाड़ी नंबर वाली एक कार पकड़ी गई । कार के बैक सीट कवर में करीब 10 करोड़ 90 लाख कैश पकड़ा गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने नोटों की बड़ी खेप पकड़ी है। कार में चार लोग सवार थे। इनमें तीन पुरूष और एक महिला हैं। कार ओड़िशा के कटक जिले से यूपी के आगरा की ओर जा रही थी। इतनी बड़ी रकम पकड़े जाने बाद पुलिस को इससे गिनने में घंटो लग गए । कार में आगरा निवासी प्रहलाद, बनवारी, मोहम्मद इब्राहिम और इनकी पत्नी नजमा सवार थे। इनके मुताबिक ये पैसा आगरा के सरार्फा कारोबारी अवधेश अग्रवाल का है। कटक में इनका पेमेंट बकाया था। ये उसी का पैसा है। हालांकि इतनी बड़ी रकम कार की सीट में छुपाकर ले जा रहे थे। इसलिए पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है। इनकम टैक्स अफसर मामले की जांच कर रहे हैं।