Home छत्तीसगढ़ आर-पार की लड़ाई ही आखिरी विकल्प : बाबा रामदेव

आर-पार की लड़ाई ही आखिरी विकल्प : बाबा रामदेव

0

रायपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बाबा रामदेव ने कहा कि अब शांति के नारे लगाने से बात नहीं बनेगी। पाकिस्तान के तीन टुकड़े कर देना चाहिए। भारत का नक्शा जो बच्चो को पढ़ाते हैं, अब वह जमीं हमारे कब्जे में आनी चाहिए। रामदेव ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई ही आखिरी विकल्प है। 70 सालों से पाकिस्तान की नापाक हरकतों के चलते हमने 50 हजार से ज्यादा जवानों की शहादत दी। अब सरकार को कुछ न कुछ क्रांतिकारी कदम उठाने पड़ेंगे। राम मंदिर पर सारा राष्ट्र एक है। हमें बड़े मुद्दों पर एक होना चाहिए। राम के नाम पर बंटवारा नहीं होना चाहिए। मुसलमानों को भी कहना चाहिए कि हां राम मंदिर बनाओ।