Home छत्तीसगढ़ सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, करीब एक लाख की हुई...

सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, करीब एक लाख की हुई चोरी

0

पिथौरा। शहर से लगे ग्राम लाखागढ़ शीतल विहार कॉलोनी निवासरत प्रधान परिवार के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर धावा बोलते हुए 17 हजार रुपये नगद एवं सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब एक लाख की चोरी कर चंपत हो लिए। पिथौरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। घटना सोमवार रात करीब 9 से साढ़े 10 बजे के मध्य की बताई जा रही है। शीतल विहार कॉलोनी में निवासरत बिंदुसागर प्रधान पिता अरविंद प्रधान के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक रात्रि करीब 9 बजे घर में ताला लगा कर निवास से करीब 100 मीटर दूर एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने सपरिवार गए हुए थेए देर रात वापस लौटने पर घर का ताला टूटा पाया गया। तथा कमरे के भीतर रखें अलमारी के सामान बिखरा हुआ थाए अलमारी में रखे 17 हजार नगद तथा सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। घटना की सूचना रात को ही पिथौरा थाने में दी गई। देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें 98 हजार की चोरी होने का उल्लेख हैए बहरहाल पिथौरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। पिथौरा क्षेत्र में सप्ताह भर के भीतर ही चोरी होने की यह दूसरी वारदात हैए एक सप्ताह पूर्व ही शहर 2 किलोमीटर दूर ग्राम नयापारा में भी एक सूने मकान को इसी तरह निशाना बनाया गया और करीब तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था। पिथौरा थाना क्षेत्र में हुई इन दोनों ही वारदात का घटनास्थल नगर के उत्तर क्षेत्र में स्थित हैए तथा दोनों ही घटना में सूने मकानों को ही निशाना बनाया गया हैए लिहाजा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिथौरा क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गैंग सक्रिय तथा क्षेत्र के सूने मकानों को निशाना बना रहे है।