Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने नव निर्मित विद्युत सब स्टेशन में जमकर उत्पात मचाया

नक्सलियों ने नव निर्मित विद्युत सब स्टेशन में जमकर उत्पात मचाया

0

नारायणपुर। जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर ओरछा में बुधवार की सुबह नक्सलियों ने नव निर्मित विद्युत सब स्टेशन में जमकर उत्पात मचाया । नक्सली सब स्टेशन की दीवारों को तोड़ने के बाद बोर से सब मर्सिबल पंप निकालकर गए वहीं बोर में ईंट भर दी । इसके बाद ओरछा के प्रवेश द्वार में बैनर और पर्चा लगाकर बस को नारायणपुर आने से मना कर दिया । नक्सली पर्चे में नारायणपुर से ओरछा राशन लेने वाले शांतिनगर के लोगों को राशन नहीं लेने की बात कहीं है। नक्सली गतिविधियों के कारण शाम तक मार्ग में सन्नाटा पसरा रहा ।