Home छत्तीसगढ़ जगदलपुर एअरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने किया राहुल गांधी का स्वागत

जगदलपुर एअरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने किया राहुल गांधी का स्वागत

0

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बुधवार को जगदलपुर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मीय स्वागत किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री राहुल गांधी इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ओड़िशा के कालाहांडी जिले के भवानीपटना के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर एयरपोर्ट में राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत विधायक रेख चंद जैन, महापौर जतिन जायसवाल, विधायक मोहन मरकाम, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी, पूर्व मंत्री अरविन्द नेताम, श्रीमती गंगा पोटाई, शंकर सोढ़ी, राजीव शर्मा, श्रीमती फूलोदेवी नेताम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, डी एम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक आईबी संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मालिक भी उपस्थित थे। ओड़िशा से वापसी में राहुल गांधी फिर से जगदलपुर विमानतल पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें यहां भावभीनी विदाई दी।