Home देश छत्तीसगढ़ के राकेश तिवारी समेत 42 हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड

छत्तीसगढ़ के राकेश तिवारी समेत 42 हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड

0

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2017 के लिए चयनित 42 हस्तियों को अवार्ड प्रदान किया। जिन हस्तियों को यह अवॉर्ड प्रदान किया गया है उनमें छत्तीसगढ़ के राकेश कुमार तिवारी भी शामिल हैं। राकेश तिवारी को यह अवॉर्ड फोक थियेटर के क्षेत्र में प्रदान किया गया है। अवॉर्ड पाने वाली अन्य हस्तियों में संगीत के क्षेत्र में गुंडेचा ब्रदर्स के नाम से मशहूर उमाकांत और रमाकांत गुंडेचा को संयुक्त रुप से अवॉर्ड प्रदान किया गया है। इसके अलावा ललित जे राव, योगेया सामसी, राजेन्द्र प्रसन्ना, श्रीमती शीला, शुभा सुधीन्द्र, तिरुवलर विद्यायतन, शशांक सुब्रमण्यम, मधुरानी, नृत्य के क्षेत्र में रमा विद्यायतन, शोभा कोसेर, मडाम्बी सुब्रमण्यम नंबूदिरी, एलएन ओनम आमबाई धोनी देवी, दीपिक रेड्डी, सुजाता महापात्रा, रामकृष्ण तालुकदार, जन्मेजय सामबाबू, अमित देसाई, थियेटर के क्षेत्र में अबिराम दामोदर, सुनील गणेश, दीपिका विराट तिवारी, नुरूद्दीन अहमद, अवतार साहनी, हेमंत सिंह, पारंपरिक गायन और फोक थियेटर के क्षेत्र में राजस्थान से अनवर खान, महाराष्ट्र से प्रकाश सहदेव, असम से जगन्नाथ बायन, बिहार से रामचंद्र मांझी, छत्तीसगढ़ से राकेश कुमार तिवारी, पश्चिम बंगाल से प्रवीथ्य बाबुल और प्रदीप गुप्ता, पंजाब से सर्वजीत कौर, मिजोरम से केसी रुनरनकसभी, झारखंड से मुकुंद नायक शामिल हैं। विजय शर्मा और संध्या पुरेचा को ओवरआॅल कंट्रीब्यूशन के लिए अवॉर्ड दिया गया है।