Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री और राज्यपाल अनुसुईया ने भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान...

मुख्यमंत्री और राज्यपाल अनुसुईया ने भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि अटलजी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे, वे कुशल राजनीतिज्ञ के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि थे। अटल जी अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए सदा याद किये जाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन 25 दिसंबर पर उनके देश के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया है। आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस है, उनकी कमी भारतीय राजनीति को आज खल रही है। असहमत स्वरों को सुनना एवं देशहित के अहम निर्णयों में विपक्ष से संवाद करना उनकी विशेषता थी। वे होते तो अवश्य राजधर्म के पालन की अपनी नसीहत दोहराते। बघेल ने कहा कि मालवीय जी महान शिक्षाविद थे, जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की जो भारत वर्ष में शिक्षा का एक बड़ा केंद्र है। बघेल ने कहा कि मालवीय जी ने देश की आजादी के लिए भरसक प्रयत्न किया और भारत माता की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया। आज भी वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।

राज्यपाल अनुसुईया ने भी किया नमन

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनके जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें नमन किया है। साथ ही सुशासन दिवस की शुभकामनाएं भी दी है। राज्यपाल ने कहा है कि वाजपेयी जी एक महान राजनेता, सशक्त वक्ता, कवि, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। न्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान किया। उइके ने कहा है कि इस अवसर पर हम उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लें। राज्यपाल उइके ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय को उनके जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि पंडित मदनमोहन मालवीय ने अपने अदम्य इच्छाशक्ति एवं अथक प्रयासों से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की और शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया, उनके आदर्श एवं चरित्र हम सभी के लिए प्रेरक है।