Home देश अटल जयंती पर CM नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा...

अटल जयंती पर CM नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया

0

पटना। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का बुधवार को अनावरण किया गया। पटना के पाटलिपुत्र पार्क में स्थापित प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के मौके पर हुए इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव सहित कई विधायक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी, आपको बता दें कि बिहार भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पटना में उनकी प्रतिमा के अनावरण को भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को तोहफा करार दिया है। पाटलिपुत्र संसदीय सीट से भाजपा के सांसद रामकृपाल यादव ने इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा, बिहार में अटल जी की प्रतिमा नहीं थी। सरकार ने इसका उद्घाटन कर बड़ा काम किया है, हम सभी बिहार सरकार के शुक्रगुजार हैं। कार्यक्रम में शामिल हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के उद्घाटन करने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र पार्क का भी उद्घाटन किया। पाटलिपुत्र गोलंबर के ठीक बगल में इस पार्क का निर्माण किया गया है, इस पार्क के बन जाने से पाटलिपुत्र के लोगों को सुबह-शाम टहलने के लिए अच्छी सुविधा मिल गई है।