Home छत्तीसगढ़ पीएल पुनिया ने कहा : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर...

पीएल पुनिया ने कहा : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया, 3 या 4 तारीख तक अधिकतर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी

0

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी चीफ की मौजूदगी में कांग्रेस की मैराथन बैठक हुई, इस बैठक में जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रहे। सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के टिकट वितरण और जीत की रणनीति पर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक सुबह यानि 30 नवंबर को सुबह 11 बजें कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में वे कांग्रेस विधायकों, जिलाध्यक्षों और प्रदेश चुनाव समिति सहित महत्वपूर्ण लोगों के साथ शुरू हुई बैठक में तय हुआ कि 3 दिसम्बर को जिला चयन समितियों की बैठके होंगी, 3 या 4 तारीख तक अधिकतर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। पीएल पुनिया ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया, जिला चयन समिति को कल तक नाम भेजने कहा गया है, बैठकों के बाद नामों का डिक्लेरेशन होगा, कार्यकर्ता जिसे चाहते हैं उन्हें टिकट दिया जाएगा, जो जीताऊ प्रत्याशी हैं, उन्हें टिकट देने की कोशिश की जा रही है, इसके लिए सभी वर्गों में आम सहमति बन जाए यह प्रयास होगा ।