Home Uncategorized ब्रेकिंग न्यूज : हैदराबाद रेप और मर्डर के आरोपियों को बंद रखे...

ब्रेकिंग न्यूज : हैदराबाद रेप और मर्डर के आरोपियों को बंद रखे शादनगर थाने को पब्लिक ने घेरकर चप्पल फेंके, पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी किया

0

नई दिल्ली। हैदराबाद में वेटरिनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। घटना की भयावह बर्बरता देखकर लोगों का गुस्सा उबल पड़ा। हैदराबाद के शादनगर थाने में चारों आरोपियों को पुलिस ने रखा उसे शनिवार को पब्लिक ने घेर लिया और चप्पल फेंके। पुलिस ने भीड़ पर काबू पााने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद भी लोग थाने के आस-पास से हटने का नाम नहीं ले रहे, पुलिस ने आरोपियों व थाने की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को भीड़ के गुस्से से बचाने के लिए थाने को लॉक कर लिया। लोग यहां शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को बिना जांच-पड़ताल के ही मौत की सजा देने की मांग कर रहे हैं। थाने के सामने महिलाओं और छात्राओं के समूह भी इकट्ठा हो गए हैं और६ंल्ल “we want justice” के नारे लगा रहे हैं। लोग पब्लिक के सामने आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पब्लिक का गुस्सा इस कदर बढ़ा हुआ है कि पुलिस शनिवार को आरोपियों को थाने से बाहर ले जाकर महबूबनगर की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश नहीं कर पाई। आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए पुलिस ने थाने में ही मजिस्ट्रेट को बुलाना पड़ा और आरोपियों के बयान दर्ज कराए गए, इससे पहले चारों आरोपियों का मेडिकल कराने के लिए पुलिस ने शादनगर थाने के पिछले दरवाजे से डॉक्टरों की टीम को लाई और उनका मेडिकल कराया। पुलिस अब मौका पाते ही चारों आरोपियों को महबूबनगर जेल में शिफ्ट कर सकती है। आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।