Home छत्तीसगढ़ कल सीएम उत्तरप्रदेश के दौरे पर जाएंगे

कल सीएम उत्तरप्रदेश के दौरे पर जाएंगे

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 अक्टूबर को उत्तरप्रदेश के दौरे पर जाएंगे और वहां विभिन्न स्थानों में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल सुबह 9 बजे स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। वे लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा 11.25 बजे बाराबंकी जिले के सिद्वौर, दोपहर 12.20 बजे मोहद्दीपुर (हरख), 1.40 बजे कान्धरपुर बाजार (प्रतापगढ़) तथा अपरान्ह 3.20 बजे मऊ, कर्वी (चित्रकूट़) पहुंचकर वहां आयोजित जनसभा में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल लखनऊ से शाम 6.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।