Home छत्तीसगढ़ पुन: कुलदीप जुनेजा ने किया नेक काम : वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को...

पुन: कुलदीप जुनेजा ने किया नेक काम : वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को कराई जंगल सफारी की सैर

0

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तेलीबांधा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने जंगल सफारी का सैर कराया, इस मौके पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने वृद्धजनों को बधाई देते हुए उन्हें विदा किया साथ ही उहोंने कुलदीप जुनेजा की मानव सेवा करने की तारीफ भी की।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी विधायक जुनेजा ने कुष्ठजनों को जंगल सफारी का सैर करवाया था, अपने अंदाज में पुन: कुलदीप जुनेजा ने नेक काम को किया।


इस दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता संजय पाठक, महेंद्र छाबड़ा, अरुण भद्रा, सुनील भुवाल, मनोज राठी, सत्तु सिंह, हन्नी जुनेजा, करन जुनेजा अमितेष भारद्वाज, संजय सोनी, ठाकुरराम साहू, तरुणेश परिहार, सुनील छतवानी, शैलेंद्र नायक, सेवक यादव, अरुण सिंह, गुलाब सेन, सचिन अग्रवाल, अंकित रेलवानी, पुरषोत्तम बेहेरा आदि कार्यकर्ताओं सहित वृद्धजन शामिल हुए।