Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सरस मेले का शुभारंभ, तुरही बजाकर लोगों...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सरस मेले का शुभारंभ, तुरही बजाकर लोगों के बीच लूटी वाहवाही

81

रायपुर. राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रीय सरस मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों के स्व-सहायता समूहों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है। बता दें कि क्षेत्रीय सरस मेला 5 फरवरी तक आयोजित है। इस मेले में 15 से ज्यादा राज्यों के महिला समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद और कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें खाने-पीने से लेकर कपड़े, घर सजाने वाले सामान, वनोपज, औषधि के स्टॉल लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्र तुरही बजा कर भी लोगों के बीच वाहवाही लूटी। साथ ही उन्होंने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा संचालित घरेलू उद्योग ना सिर्फ परिवार बल्कि राज्य एवं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं साथ ही महिलाएं सशक्तिकरण की तरफ एक कदम और अग्रसर होती हैं। गौ और वनोपज का उद्योग स्थापित करने वाली छत्तीसगढ़ की महिलाएं छत्तीसगढ़ सरकार का नारा नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी को सुदृढ़ कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here