Home छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री उमेश पटेल समारोह के दौरान रैम्प से फिसले, पैर में...

शिक्षा मंत्री उमेश पटेल समारोह के दौरान रैम्प से फिसले, पैर में आया फ्रैक्चर

0

खरसिया। शिक्षा मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल एक निजी समारोह के दौरान रैम्प से फिसलकर गिर गए, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया हैं। उनका विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा हैं, दरअसल गुरुवार रात मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां रैम्प से उतरते वक्त बैलेंस बिगड़ने से फिसल गए, जिससे उनके पांव में मोच आ गया। रात में दर्ज बढ़ने के बाद जब चेकअप कराया गया तो पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर आया है, जिसके बाद उनके पैर में प्लास्टर बांधा गया हैं। मंत्री उमेश पटेल के पांव में प्लास्टर बंधा फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल होने से उनके चाहने वाले शुभचिंतकों के फोन कॉल, वाट्सएप मैसेज और एसएमएस आना शुरू हो गया, जिससे मंत्री पटेल ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं पांव में हल्की फैक्चर आ गई है, जिसके कारण डॉक्टर ने पांव में प्लास्टर करके कुछ दिनों के लिए उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है, उन्होंने आगे कहा की चिंता कि कोई बात नहीं है वे जल्द स्वस्थ होकर जनसेवा में उपस्थित रहेंगे।