Home छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली मिलिशिया कमांडर को मार गिराया

मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली मिलिशिया कमांडर को मार गिराया

0

बीजापुर। नक्सलियों के खिलाफ जवानों को बड़ी सफलता मिली हैं, मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली मिलिशिया कमांडर को मार गिराया हैं, घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने की हैं। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के साथ यह मुठभेड़ उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला के जंगल में हुआ हैं। सर्चिंग पर निकले जिला बल और सीआरपीएफ 229 बटालियान के जवानों पर जंगल में घात लगाए बैठे करीब 20 से ज्यादा नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई ने जवानों ने भी फायरिंग की, दोनों ओर से घंटों तक लगातार गोलीबारी की गई, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ में भाग निकले। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना स्थल पर सर्चिंग किया तो उन्हें एक नक्सली का शव और एक भरमार बंदूक भी बरामद किया है, बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ एलओएस कमांडर लखमा की पार्टी के साथ हुई हैं। इस नक्सली पार्टी के सदस्यों का जंगल में जमावड़ा लगा हुआ था, जिनके साथ यह मुठभेड़ हुई, फिलहाल जंगलों में सर्चिंग जारी हैं।