Home छत्तीसगढ़ पुरखा मन के जब होवत रइही सम्मान, छत्तीसगढ़ के बाढ़त रइही मान:...

पुरखा मन के जब होवत रइही सम्मान, छत्तीसगढ़ के बाढ़त रइही मान: मुख्यमंत्री

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ को गढ़ने, संवारने, सुंदर बनाने में हमारे पुरखों बड़ा योगदान रहा हैं। 2000 के बाद की पीढ़ी शायद छत्तीसगढ़ के आंदोलनकारी हमारे-अपने पुरखों के बारे में कम ही जानती हैं। गांधी को अच्छी तरह से जानने और मानने वाले नए-पुराने वाले कुछ लोग शायद ऐसे भी होंगे, जिन्हें यह पता हो कि गांधी ने छत्तीसगढ़ में जिन्हें गुरु माना, जिनसे गांधी ने प्रेरणा ली वे इस मिट्टी के ही लाल थे, नाम था पंडित सुंदरलाल शर्मा।

इतिहासकारों से लेकर साहित्यकारों और आम जनमानस उन्हें छत्तीसगढ़ का गांधी भी कहा। खैर इस संक्षिप्त चर्चा में विषय को मुखिया, पुरखा के सुरता और मान-सम्मान तक ही सीमित रखना ही सही, क्योंकि विस्तार देने से हो सकता है मूल बात मूल में ही रह जाए।

छत्तीसगढ़ में गांधी पर चर्चा हो और गांधी के गुरु पर नहीं, तो कुछ अधूरापन स लगता हैं। कोई कमी सी खलती है, ऐसे में मुखिया के लिए जरूरी है कि वे अपने पुरखों को न भूले। विशेषकर तब, जब गांधी विचार पयदात्रा निकाली जा रही हो। ऐसे में गांधी के गुरु को याद करना मुखिया के लिए जरूरी हैं।

मुखिया ने गांधी के गुरु को याद रखा, उन्होने कंडेल नहर सत्याग्रह के नायक बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव को भी याद किया और याद किया उस नायक को भी जो गांधी के लिए नायक थे। समाचार माध्यमों में या अन्य जगहों पर भले ही गांधी के गुरु गुड़ की तरह रह गए हो, लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि मुखिया ने न सिर्फ उन्हें याद किया, बल्कि उनके परिवार को सम्मानित भी।

छत्तीसगढ़ के सत्याग्राही नायक बाबू छोटेलाल की प्रतिमा अनावरण और उनके परिवारवालों को जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मानित कर रहे थे, तो इस सम्मान में एक नाम गांधी के गुरु के परिवारवालों का भी था। पं. सुंदरलाल शर्मा के परिवारवालों का. शायद यहां भले ही मुखिया पुरखों के परिवारवालों को सम्मानित कर रहे थे, लेकिन यह कहना लगता नहीं होगा कि उन्हें सम्मानित करते वक़्त उन्होंने अनुभव किया होगा, कि शायद यहां उनका सम्मान हो रहा हैं। यह क्षण गौरण का था. आत्म गौरव का।

उम्मीद है मुखिया इसी तरह से प्रदेश के पुरखों को याद करते रहेंगे, उन्हें कभी भी, किसी भी अवसर पर भूलेंगे नहीं, क्योंकि पुरखा मन के जब होवत रइही सम्मान, छत्तीसगढ़ के बाढ़त रइही मान।