Home छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग दिखावे के लिए गांधी का...

भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग दिखावे के लिए गांधी का नाम ले रहे हैं, लेकिन गोडसे की भर्त्सना नहीं कर पा रहे हैं, उनका खुलकर विरोध करें

0

रायपुर। गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को रायपुर में जयस्तंभ चौक से गांधी मैदान तक बच्चा-बच्चा गांधी की थीम पर पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में नन्हें बच्चों ने महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण कर पदयात्रा की अगवाई की। इन बच्चों के पीछे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, विधायक मोहन मरकाम, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी उनके पीछे चले। पदयात्रा रायपुर के ऐतिहासिक जयस्तंभ चौक से रवाना होकर ऐतिहासिक गांधी मैदान में विसर्जित हुई। गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज जब गांधी की जय जयकार हो रहा है तो गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगने चाहिए। गांधी को अपनाना है तो साफ मन से, खुले दिल से। भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग दिखावे के लिए गांधी का नाम ले रहे हैं, लेकिन गोडसे की भर्त्सना नहीं कर पा रहे हैं, उनका खुलकर विरोध करें। आज जिस राष्ट्रवाद की बात की जा रही है, उसमें राष्ट्र कुचला जा रहा है, लोग पिस रहे हैं, यह कैसा राष्ट्रवाद है। रामकृष्ण परमहंस ने गरीब, पिछड़ों और उपेक्षितों में भगवान के दर्शन करने की बात कही और इसे गांधीजी ने अंगीकार किया। गांधीजी को बदनाम करने, इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आज 150 साल बाद भी गांधी प्रासंगिक हैं और रहेंगे।