Home छत्तीसगढ़ प्रेसवार्ता में सीएम ने पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला,...

प्रेसवार्ता में सीएम ने पूर्व की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे में उस सरकार और इस सरकार में अंतर हैं

0

रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस में उत्साह का माहौल हैं। सीएम भूपेश बघेल ने जीत को कार्यकर्ताओं की जीत और सरकार के 9 महीने के काम-काज को दिया हैं। राजीव भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सीएम ने कहा कि हमारे लिए विशेष उत्साह का दिन हैं। कल दंतेवाड़ा उपचुनाव जीता हैं, जीत के कई मायने हैं, ये जीत दंतेवाड़ा की जीत कार्यकर्ताओं की जीत हैं। ये जीत पिछले 9 महीनों में कांग्रेस ने जो काम किया है उस पर दंतेवाड़ा की जनता ने मुहर लगाया हैं। इस दौरान सीएम ने पूर्व की भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे में उस सरकार और इस सरकार में अंतर हैं। पिछली बार विकास का केंद्र कमीशनखोरी और अपने ठेकेदारों को मजबूत करना रहा हैं, हमारे विकास के केंद्र में एक व्यक्ति है, जो कमजोर है गरीब हैं, कुपोषण से पीड़ित है, जो एनिमिक हैं। इसलिए हमने डीएमएफ का फंड इमारतें बनाने या एयर स्ट्रिप में खर्च नहीं किया, हमने लोगों को पौष्टिक भोजन देना शुरू किया हैं। लोहंडीगुड़ा में जमीन वापिस किया, पूरी दुनिया में जमीन छीनी जाती हैं, हमने देने का काम किया, ऋण माफी का लाभ जनता को मिला। सीएम ने कहा- भाजपा को डाकमतपत्रों में 188 मत मिले, कांग्रेस को 49 वोट मिले, इससे साफ है कि अफसरों और कर्मचारियों के वोट किसे मिला हैं, इसके बाद भी हम पर अफसरों के दुरुपयोग का आरोप लगाना हास्यास्पद हैं। हमारी सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार की गुंजाइश ही नहीं हैं, हमारी सरकार जनता के जेब में सीधे राशि डालने का काम कर रही हैं।