Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को दंतेवाड़ा में मिली बड़ी जीत

कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को दंतेवाड़ा में मिली बड़ी जीत

0

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की हैं। बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने दंतेवाड़ा उपचुनाव जीत लिया हैं। उन्होंने जनता को जीत का श्रेय दिया हैं। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी जीत की घोषणा के बाद देवती कर्मा के साथ मौजूद थे । उन्होंने सोची समझी रणनीति को ही ऐतिहासिक जीत का परिणाम बताया, उन्होंने कहा कि हमने लोगों की दिक्कतों का समझा, वहां की परेशानियों को जाना , उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और हम पर भरोसा जताया । उसी का परिणाम है कि हमने ऐतिहासिक वोटों से जीत हासिल की। बता दें पहले ये सीट भीमा मंडावी की मौत के बाद से खाली था। भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी भी चुनाव लड़ रही थी। लेकिन जनता ने देवती कर्मा पर ज्यादा भरोसा जताया हैं ।