Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए, मंच में...

मुख्यमंत्री अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए, मंच में सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

0

दुर्ग- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले में आयोजित अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरुण वोरा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री ने मानस भवन पहुंचते ही आज तुलसी जयंती के मौके पर सर्वप्रथम तुलसीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा-अर्चना की, जिसके बाद अधिवक्ताओं की सभा में पहुंचे, जहां शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज को सही दिशा में ले जाने अधिवक्ताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है, जब कमजोर व्यक्ति सही दिशा में चल नहीं पाता, तो बुद्धजीवियों को चाहिए कि वो कमजोर का सहारा बनकर एक उन्नत समाज का निर्माण करें।


उन्होंने अधिवक्ताओं की मांग पर नए भवन की घोषणा की, वहीं मंगलवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मंच से 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुषमा जी ने विधायक, कैबिनेट मंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व विपक्ष की तेज-तर्रार नेत्री के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए समाज की सेवा की हैं, उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति हैं। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति सहानुभूति अर्पित करता हूं, वहीं उनके चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।