Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने ‘मेरे सपने मेरा गांव’ एवं ‘एक कहानी यह भी’ नामक...

मुख्यमंत्री ने ‘मेरे सपने मेरा गांव’ एवं ‘एक कहानी यह भी’ नामक दो उपन्यासों का विमोचन किया

0

रायपुर। धमतरी की बेटी ओमेश्वरी नूतन का उपन्यास ‘मेरे सपने मेरा गांव’ एवं ‘एक कहानी यह भी’ नामक दो उपन्यासों का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। ओमेश्वरी नूतन की यह तीसरी और चौथी कृति हैं। इससे पूर्व ‘बसेरा’ नामक उपन्यास का प्रकाशन हो चुका हैं, जो कि विस्थापित हुए लोंगों की व्यथा और दशा पर आधारित हैं। वहीं उपन्यास ‘तलाश’, एक लड़की की जीवन संघर्ष को प्रदर्शित करता हैं। ओमेश्वरी जी बताती है कि ‘मेरे सपने मेरा गांव’ राज्य शासन की अभिनव योजना ‘नरवा-गरवा घुरवा बारी’ को मूर्तरूप में प्रस्तुत करती है। इस उपन्यास में लेखक ने गांव और किसानों के मर्म को छूने की कोशिश की है। इसी तरह ‘एक कहानी यह भी’ सार्थक जीवन में आये निरर्थक विषय के दंश को झेलती हुई प्रेम कहानी हैं। ओमेश्वरी की प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई धमतरी में ही हुई है, वर्तमान में वे बीजापुर में हिंदी व्याख्याता के पद पर पदस्थ और बस्तर विश्वविद्यालय में पी एच डी की छात्रा हैं।