Home छत्तीसगढ़ प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में विकास कार्यों की...

प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे

0

रायपुर। जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर दोनों जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, वे 3 अगस्त को जांजगीर में और 4 अगस्त को बलौदाबाजार में समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री सिंहदेव अंबिकापुर से अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस द्वारा रवाना होकर 3 अगस्त को सवेरे 5.50 बजे उसलापुर पहुंचकर सड़क मार्ग द्वारा सवेरे छह बजे छत्तीसगढ़ भवन, बिलासपुर पहुंचेंगे। वे सवेरे साढ़े 8 बजे बिलासपुर से अकलतरा के लिए प्रस्थान करेंगे, वे साढ़े 9 बजे अकलतरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, सिंहदेव सवेरे साढ़े 10 बजे वहां से जांजगीर के लिए रवाना होंगे, वे सवेरे 11 बजे जांजगीर सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, वे दोपहर एक बजे कलेक्टोरेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे, सिंहदेव शाम सवा 6 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे, वे जांजगीर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 4 अगस्त को सवेरे नौ बजे शिवरीनारायण में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, वे सवेरे 10 बजे वहां से बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम सिनौधा के लिए प्रस्थान करेंगे, वे दोपहर साढ़े 12 बजे सिनौधा में वृक्षारोपण करेंगे, सिंहदेव दोपहर एक बजे वहां से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 2 बजे बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे, वे शाम 6 बजे वहां से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, सिंहदेव रात 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।