Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम नेवरा में गौठान व गनियारी में स्किल...

सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम नेवरा में गौठान व गनियारी में स्किल सेन्टर का किया लोकार्पण

0

सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम नेवरा में गौठान व गनियारी में स्किल सेन्टर का किया लोकार्पण
बिलासपुर । हरेली तिहार को नेवरा व गनियारी के ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया। छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार गाय माता की सेवा करेगी। इसके लिए जो भी नीति अपनानी होगी उसके लिए सरकार कटिबद्ध है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को ग्राम नेवरा में गौठान लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही । छत्तीसगढ़ की किसानी संस्कृति के प्रसिद्ध पर्व हरेली त्योहार के दिन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक पंचायतों में निर्मित नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी, कार्यक्रम के अंतर्ग गोठानों का लोकार्पण किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नेवरा में गौठान का लोकार्पण किया। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज ग्राम नेवरा में गौठान लोकार्पण के पूर्व जनता के बीच में गेड़ी चलाया बच्चों के संग भौंरा भी चलाया। इससे पहले उन्होने ग्राम गनियारी में मल्टी स्किल सेंटर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि घुरवा गरुवा नरवा और बारी यह छत्तीसगढ़ की चिन्हारी हैैै। इसे ही हमें बचाना है और इसके लिए नरवा नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा। गायों की सुरक्षा की जाएगी और गौठान बनाकर गायों को सुरक्षा दी जाएगी, जो गाय कभी सड़कों पर घूमती थी उन्हें गौठान में लाया जाएगा और इन्हीं से मिलने वाले दूध गोबर से व्यापार होगा गोबर से खाद बनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ में अब छत्तीसगढ़िया की सरकार है, इसलिए छत्तीसगढी़ परंपराओं को ध्यान रखते हुए हरेली में छुट्टी की घोषणा की गई। आने वाले समय में तीजा, विश्व आदिवासी दिवस और कर्मा जयंती पर भी छुट्टी की घोषणा की गई है। गनियारी मे आयोजित संभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि गांधी जी का कहना था कि भारत गांव में बसता है। मल्टी स्किल सेंटर प्रदेश का प्रथम ऐसी परियोजना है। जिससे सीधे हमारी माता-बहनो को रोजगार मिलेगा। पहले चूड़ियां फिरोजाबाद से आती थी अब गनियारी की दीदियों चूड़ियां बनायेंगी। इस सेंटर के जरिए महिलाओं के लिए रोजगार की शुरूआत की गई। महिलाएं कपड़े, फ्लाइट एक्स की ईट बनाएगीं। इससे क्षेत्र में महिलाओं के रोजगार के संसाधन भी बढ़ेंगे। छत्तीसगढ़ की महिलाएं तीजा के दिन छत्तीसगढ़ में ही बनी चूड़ियों को पहनेगी। अब छत्तीसगढ़ की महिलाओं के द्वारा ही निर्मित चूड़ियों को पहनकर अपने मैयके जाएंगी। इसके पूर्व विधायक रश्मि आशिष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने ऋण माफी के बाद भी किसानों को ऋण उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में आशिष सिंह, अटल श्रीवास्तव, नरेंद्र बोल्लर, प्रदीप वर्मा, विजय केशरवानी, जितेन्द्र पाण्डेय, जगजीत सिंह मक्कड़, भारती माली, विवेक बाजपेयी, घनश्याम शिवहरे सुनील शुक्ला आदि उपस्थित थे।