Home छत्तीसगढ़ बारिश में भीगते हुए लोग अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे

बारिश में भीगते हुए लोग अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे

0

रायपुर। बारिश में भीगते हुए लोग अपनी समस्या लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनचौपाल में आए नागरिकों से भेंट मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए उनकी बातों, समस्याओं और कठिनाइयों को सुनते हुए उन पर आवश्यक कार्रवाई करने की पहल की। इस दौरान मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉं. शिव कुमार डहरिया और महापौर प्रमोद दुबे भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन-चौपाल में पहुंचे एक-एक नि:शक्तजन तक पहुंचे और उनसे मुलाकात कर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने जहां पीड़ितों से बातचीत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया वही जरूरत पड़ने उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता दी और संजीवनी जैसी विभिन्न योजनाओं से सहायता देने के निर्देश दिए। जनचौपाल में अपने गले के कैंसर की बीमारी से लड़ रहे अनूप गुप्ता अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुलाकात की और बताया कि पैसा की कमी के कारण नया रायपुर के एक निजी कैंसर चिकित्सालय द्वारा उनका ईलाज नहीं किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें संजीवनी योजना से लाभान्वित करने के तत्काल निर्देश दिए और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।