Home छत्तीसगढ़ जनचौपाल ‘भेंट-मुलाकात’ के कार्यक्रम में रोते हुई नन्ही बच्ची को देख मुख्यमंत्री...

जनचौपाल ‘भेंट-मुलाकात’ के कार्यक्रम में रोते हुई नन्ही बच्ची को देख मुख्यमंत्री ने उसे प्यार से कहा क्यों रो रही हो

0

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल की सादगी और सरलता किसी से छिपी नहीं हैं। आम लोगों से उनका आत्मीयता पूर्ण व्यवहार किसी को भी प्रभावित कर सकता है, आज सीएम हाउस में जनचौपाल ‘भेंट-मुलाकात’ के कार्यक्रम में एक ऐसा ही रोचक नजारा देखने को मिला हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे, तभी महासमुंद जिले के ग्राम सिंघोड़ा की रहने वाली समुन्द टंडन भी अपना आवेदन देने आगे बढ़ी। अचानक भीड़ को देखकर उनकी गोद में बच्ची जोर-जोर से रोने लगी। रोते हुई नन्ही बच्ची को देख मुख्यमंत्री ने उसे प्यार से कहा क्यों रो रही हो, इतना ही नहीं उन्होंने तुरंत चॉकलेट निकालकर इस नन्हीं परी को दी। तो बच्ची एकटक होकर मुख्यमंत्री को देखने लगी और अपना रोना भूल गई, वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखर सीएम भूपेश बघेल की सादगी और सरलता से काफी प्रभावित हुए।