Home छत्तीसगढ़ मोहन मरकाम और प्रभारी पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात...

मोहन मरकाम और प्रभारी पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर समसामयिक विषयों पर चर्चा किये

0

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को करीब 10 बजे राहुल गांधी से मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे। दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान मरकाम की कई समसामयिक विषयों पर गंभीर एवं महत्वपूर्ण चर्चा हुई है, लेकिन उनके बीच हुए चर्चा का कोई अंश सामने नहीं आया है, कि क्या कुछ चर्चा दोनों के बीच हुई हैं। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मोहन मरकाम का दिल्ली में राहुल गांधी से पहली मुलाकात है और महत्वपूर्ण भी हैं।