Home छत्तीसगढ़ एक ही परिवार के चार सदस्यों पर जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात...

एक ही परिवार के चार सदस्यों पर जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

चांपा। जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद में पांच दिन पूर्व एक ही परिवार के चार सदस्यों पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था एक 8 साल के मासूम की जान चली गई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू की, जिससे पता चला की मुख्य आरोपी गांव का गोपाल चंद्रा है जिसने पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया था, मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने घायलो के बयान के आधार पर घटना में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेज हैं। वहीं मुख्य आरोपी गोपाल चंद्रा घटना के बाद से शहर छोड़कर फरार है जिसे भी पुलिस की टीम जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं। इस जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए क्षिति भूषण चंद्रा के 8 साल के बच्चे वंसु चंद्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं क्षिति भूषण चंद्रा उसकी पत्नी रामेश्वरी, 4 साल की बेटी वंशिका का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा हैं, घायल क्षिति भूषण चंद्रा के होश पर आने पर उसका बयान लिया गया। एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि घायल क्षिति भूषण चंद्रा के पिता की हत्या के आरोप में आरोपी गोपाल चंद्रा के पिता, भाई, और बहन जेल की हवा खा रहे हैं, जिसको लेकर आरोपी गोपाल चंद्रा उससे रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते उसने 5 दिन पूर्व अपने दो जीजा शिवचरण चंद्रा, तुलेश्वर चंद्रा और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर क्षिति भूषण चंद्रा के परिवार पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया हैं। मगर मामले का मुख्य आरोपी गोपाल चंद्रा शहर छोड़ कर फरार हो गया है, जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही हैं। फिलहाल वारदात में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं और हत्या का मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया हैं।