Home छत्तीसगढ़ हरेली त्यौहार को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जोड़ते हुए परम्परागत ढ़ंग से मनाने...

हरेली त्यौहार को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जोड़ते हुए परम्परागत ढ़ंग से मनाने के लिए सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

0

रायपुर। प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही नई बयार बह रही है, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार पर पहली बार सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है, इसकी शुरूआत एक अप्रैल को हरेली के साथ हो रही है, सरकार ने वीडियो जारी कर राज्य के लोगों को हरेली की बधाई दी हैं। हरेली पर ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिला मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की भागीदारी रहेगी। आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को स्थान दिया जाएगा, जिसमें फुगड़ी से लेकर गेड़ी और नारियल फेंक शामिल हैं। बिलासपुर में आयोजित हरेली तिहार मे मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे, वहीं कोरबा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, रायपुर में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, रायगढ़ में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, राजनांदगांव में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, बेमेतरा में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया मुख्य अतिथि होंगे। बस्तर में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, धमतरी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा, सरगुजा में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, जशपुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, बलरामपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कांकेर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी गुरू रूद्रकुमार, दंतेवाड़ा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जिले के मुख्य अतिथि होंगे।