Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री से नुआम टेक्नोप्रन्योर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, शास्त्री...

मुख्यमंत्री से नुआम टेक्नोप्रन्योर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, शास्त्री चौक से टाटीबंध तक लाइट रेल चलाने पर हुई चर्चा

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शुक्रवार को मंत्रालय में नुआम टेक्नोप्रन्योर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने बैठक में मुख्यमंत्री ने कम्पनी के अधिकारियों से नया रायपुर से दुर्ग तक लाइट रेल चलाने के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कम्पनी के अधिकारियों से परीक्षण के तौर पर शास्त्री चौक से टाटीबंध तक इसे चलाने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, अपर परिवहन आयुक्त एसआरपी कल्लूरी तथा कंपनी के गाग्रेन, मंडकोव, करण जज, सत्येन्द्र सिंह, प्रसन्ना शेठ्ठी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नुआम टेक्नोप्रन्योर के अधिकारियों ने बताया कि लाइट रेल सिस्टम रूस की तकनीक पर आधारित है, यह रेल बैटरी चलित है, इस रेल में आठ बोगी रहती है, जो एलिवेटेड रूट पर चलती है, इसमें एक समय में एक हजार 68 यात्री यात्रा कर सकते हैं। यह रेल पूर्णत: वातानुकूलित रहती है और इसमें वाईफाई सिस्टम सहित सभी आधुनिक सुविधाएं रहती हैं। रेल लाइन के किनारे सोलर पैनल रहते है, जिसमें स्ट्रीट लाइट भी लगाया जा सकता है, इसके अलावा रेल मार्ग पर टेलीकाम केबल आदि लगाने की व्यवस्था रहती हैं। एलीवेटेड रेल लाइन बनाने के लिए 33 फीट चौड़ी भूमि की आवश्यकता होगी। कम्पनी के अधिकारियों ने प्रस्ताव किया कि इसके निर्माण का पूरा खर्च वहन किया जाएगा। कम्पनी इसे 30 साल चलाने के बाद सरकार को सौंप देगी, इस रेल को लाइट रेल के लिए 70 साल गारंटी दी जाएगी। कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी द्वारा लाइट रेल परियोजना में दो वर्ष में 100 किलोमीटर रेल लाइन स्थापित कर संचालित किया जा सकता है, इस रेल को कार्गों की तरह उपयोग भी लाया जा सकता हैं।