Home छत्तीसगढ़ विधायक सत्यनारायण के वक्तव्यों पर बनी पुस्तक ‘जो कहा’ का हुआ विमोचन

विधायक सत्यनारायण के वक्तव्यों पर बनी पुस्तक ‘जो कहा’ का हुआ विमोचन

0

रायपुर- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के छत्तीसगढ़ विधानसभा में दिये गए वक्तव्यों का संचयन ‘जो कहा’ का विमोचन शुक्रवार को विधानसभा स्थित अध्यक्ष कक्ष में किया गया। संचयन का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मंत्री रविन्द्र चौबे, टीएस सिंहदेव एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवार, अनेक विधायक, पूर्व विधायक एवं अजय तिवारी, अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ नेता पंकज शर्मा, द्वारिका साहू, आकाश शर्मा, जयंत साहू, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे, वक्तव्यों का संचयन सुरेश शुक्ला, अध्यक्ष विकास शिक्षण संस्थान द्वारा किया गया हैं।