Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त...

मुख्यमंत्री ने चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया …… इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, संकटमोचन हनुमान समेत कई टीवी सीरियल्स में कर चुके हैं काम

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है, साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल हुए उनके माता पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करने और दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना हो जाने पर जीवन रक्षा के लिए सभी नागरिकों और प्रशासन के लोगों से त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग देने का आग्रह किया हैं।

बता दें कि गुरुवार को टेलीविजन के बाल कलाकार शिवलेख सिंह उर्फ अनु सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई, यह हादसा रायपुर जिले में धरसींवा के देवरी गांव के समीप हुआ था, शिवलेख अपने माता पिता के साथ बिलासपुर से रायपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान एक ट्रेलर ने जोर से टक्कर मार दी, बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रेलर से आमने-सामने की भिड़ंत इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए, घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका । इस हादसे में मौके पर ही बाल कलाकार शिवलेख सिंह की मौत हो गई, वही घायल शिवलेख की पिता शिवेंद्र सिंह, मां लेखना सिंह और एक अन्य सदस्य नवीन सिंह का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह जी-टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, सोनी टीवी के संकटमोचन हनुमान, कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की, बालवीर, श्रीमान जी, श्रीमती जी, बिग मैजिक के अकबर बीरबल में अभिनय किया था, इसके अलावा शिवलेख को स्वीमिंग, स्केटिंग, टेबल टेनिस, क्रिकेट में भी काफी रुचि थी।