Home छत्तीसगढ़ बड़ी संख्या में नागरिक समेत अन्य समाज के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय बिंदेश्वरी...

बड़ी संख्या में नागरिक समेत अन्य समाज के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

0

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल का श्रद्धांजलि कार्यक्रम बुधवार को भिलाई 3 स्थित मंगल भवन में आयोजित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश के सभी मंत्री, विपक्ष के नेता व आला अधिकारी पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता व फिल्म कलाकार राज बब्बर व कांग्रेस के अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने भी मुख्यमंत्री की माता को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं बड़ी संख्या में नागरिक समेत अन्य समाज के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर लोक गीत के माध्यम से कलाकारों ने भी माता के चले जाने की पीड़ा को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।