Home छत्तीसगढ़ रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले के दूसरे आरोपी मानस साहू को ओड़िशा के...

रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले के दूसरे आरोपी मानस साहू को ओड़िशा के कटक से गिरफ्तार किया

0

रायपुर। रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में रायपुर की कोतवाली पुलिस ने दूसरे आरोपी मानस साहू को ओड़िशा के कटक से गिरफ्तार किया है, इससे पहले पुलिस ने लवली खनूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं, इसके साथ ही विजय पांड्या समेत अन्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस जल्द दबिश देकर गिरफ्तार कर सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मानस साहू का बीते दिनों बेटा पैदा हुआ है, जिसे देखने के लिए वो घर पहुंचा हुआ था, जिसकी भनक पुलिस को लगी और रायपुर की टीम ओडिशा पहुंचकर गिरफ्तार किया है, अब पुलिस आरोपी मानस को रायपुर लेकर आ गई हैं। सिटी एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक मानस साहू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है उससे पूछताछ की जा रही हैं। घटना के संबंध में पुष्टि कृत जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था और बहुत दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी। खनूजा आत्महत्या मामले में तमाम बातों को लेकर पूछताछ की जानी थी, पूछताछ में जो भी बातें सामने आती है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पूर्व मंत्री की कथित सेक्स सीडीकांड मामले में सीबीआई पूछताछ के बाद रिंकू खनूजा ने गोवर्धन चौक स्थित अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली थी, पुलिस ने रिंकू खनूजा आत्महत्या के लिए लवली खनूजा, मानस साहू, विजय पांड्या समेत अन्य आरोपियों पर दुष्प्रेरण करने का आरोप लगा हैं।