Home छत्तीसगढ़ नेता एन श्रीनिवास राव का नक्सलियों ने पांच दिन पहले किया अपहरण...

नेता एन श्रीनिवास राव का नक्सलियों ने पांच दिन पहले किया अपहरण , आज शव बरामद हुआ

0

सुकमा। तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता एन श्रीनिवास राव का नक्सलियों ने पांच दिन पहले अपहरण किया था और छत्तीसगढ़ के सुकमा लेकर आ गए थे। शुक्रवार को राव का शव बरामद हुआ है, नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी हैं।
नक्सलियों ने तेलंगाना के भद्रादी कोठागुड़म जिले में उनके गृहग्राम कोथुर से बीते सोमवार को राव का अपहरण उनके घर से किया था।

कोठागुड़म छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है, इसका कुछ भाग बीजापुर के चेरला से सटा हुआ है और कुछ भाग सुकमा से मिलता है। राव की पत्नी दुर्गा राव ने बताया था कि एक दर्जन से ज्यादा लोग उनके पति को अगवा करने आए थे, इस दौरान पहले राव की पिटाई की गई, इसके बाद घसीटते हुए घर से बाहर ले गए थे, जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी और आज नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी।