Home छत्तीसगढ़ भूतिया फिल्म को देखने गये सिनेमाहॉल में एक व्यक्ति की मौत

भूतिया फिल्म को देखने गये सिनेमाहॉल में एक व्यक्ति की मौत

0

दिल्ली। 26 जून को रिलीज हुई हॉरर फिल्म एनाबेल कम्स होम दुनियाभर में धमाल मचा रही है, फिल्म खासी डरावनी है और भारत में ये फिल्म धूम मचा रही है। फिल्म के साथ उस वक्त एक विवाद जूड़ गया जब पता चला कि इस भूतिया फिल्म को देखने से सिनेमाहॉल में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थाइलैंड में रहने वाले ब्रिटिश नागरिक बर्नार्ड चैनिंग एनाबेल कम्स होम देखने सिनेमाघर गए थे. फिल्म जब खत्म हुई और लाइट जलीं तो उनके बगल में बैठी एक महिला ने देखा कि बर्नार्ड अपनी सीट पर मृत पड़े हैं। बर्नार्ड को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी मौत बहुत पहले हो चुकी थी. इसके बाद से फिल्म को लेकर लोग तरह तरह की बातें करने लगे और इसकी भयावहता को लेकर फिल्म विवाद में आ गई।