Home छत्तीसगढ़ कल मुख्यमंत्री निवास में जनचैपाल कार्यक्रम रद्द किया गया हैं

कल मुख्यमंत्री निवास में जनचैपाल कार्यक्रम रद्द किया गया हैं

0

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में हर सप्ताह के बुधवार को होने वाले जन चैपाल भेंट-मुलाकात का आयोजन किया जाता है. लेकिन सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल का सोमवार को निधन होने के कारण मातृशोक की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है। बता दें की आमजन की समस्याओँ को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री निवास पर जनचैपाल की शुरूआत की गई है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से मिल सकता है. लेकिन बुधवार 10 जुलाई को जनचैपाल कार्यक्रम रद्द किया गया है, अगली जनचैपाल को लेकर अभी किसी भी प्रकार की अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।