Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी को मनाने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुये

राहुल गांधी को मनाने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुये

0

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं। कांग्रेस शासित राज्य के पांचों मुख्यमंत्री राहुल से मुलाकात कर बैठक करेंगे। सीएम भूपेश ने कहा कि जो बदले हुए परिस्थिति है उसमें शायद चर्चा हो और एजेंडा तो तय नहीं है, लेकिन हमने मिलने का समय मांगा था और उन्होंने दिया हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने शाम साढ़े तीन बजे का समय दिया है। सभी मुख्यमंत्री राहुल गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील करेंगे, उनसे कांग्रेस शासित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री मिलेंगे। मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव में मिले हार के बाद बने राजनीतिक समीकरण समेत राज्य राजनीतिक हालातों पर बातचीत होने की चर्चा हैं। राहुुल गांधी ने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया है, लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बढ़े मानदेय पर कहा कि हमने जो वादा किया था, एक-एककर पूरा करते जा रहे हैं, जितनी भी वादे हमने किया है उसे पूरा करेंगे।