Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने चुटीले अंदाज में कहा कि नेता, अधिवक्ता और डॉक्टर कभी...

मुख्यमंत्री ने चुटीले अंदाज में कहा कि नेता, अधिवक्ता और डॉक्टर कभी रिटायर नहीं होना चाहते

0

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि नेता, अधिवक्ता और डॉक्टर कभी रिटायर नहीं होना चाहते हैं, इसलिए आप सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सुखी व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि गरीबों को सस्ता न्याय कैसे मिले इस पर भी एक कार्यशाला का आयोजन होना चाहिए। अस्पताल, थाना और कोर्ट-कचहरी का चक्कर कोई नहीं लगाना चाहता है, लेकिन पीड़ित को न्याय दिलाने में अधिवक्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायाधिपति पीआर रामचन्द्र मेनन व न्यायाधीशगण के अलावा मंत्री ताम्रध्वज साहू व मोहम्मद अकबर, महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।