Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

0

बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 जून को शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल सुबह 11 बजे हाईकोर्ट परिसर में आयोजित 50 वर्ष की विधि व्यवसाय की सेवा पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ वे महाधिवक्ता कार्यालय में द्वितीय एवं तृतीय तल के निर्माण हेतु शिलालेख का अनावरण करेंगे। श्री बघेल महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाईट, मोबाइल एप लोकार्पण और समस्त नस्तियों एवं दस्तावेजों के डिजिटलाईजेशन का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री महाधिवक्ता कार्यालय में पुनर्निर्मित सभाकक्ष एवं नवनिर्मित विधि अधिकारी कक्षों का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायाधिपति पी.आर.रामचन्द्र मेनन एवं समस्त न्यायमूर्तिगण उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रविन्द्र चौबे एवं मोहम्मद अकबर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाधिवक्ता सतीशचन्द्र वर्मा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामभाटा जिला रायगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे। वहां से वे दोपहर 2 बजे वापस बिलासपुर पहुंचेंगे। श्री बघेल अपरान्ह 3 बजे बृहस्पति बाजार स्थित स्व.श्री बी.आर.यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।