Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने पीएम को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में 1.58 लाख किलोलीटर केरोसिन...

मुख्यमंत्री ने पीएम को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में 1.58 लाख किलोलीटर केरोसिन का आबंटन करने की मांग की

0

रायपुर । छत्तीसगढ़ में केरोसिन की आबंटन पर कटौती किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा हैं। मुख्यमंत्री ने केरोसिन की कटौती आबंटन को वापस लिए जाने का अनुरोध करते हुए पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ में 1.58 लाख किलोलीटर केरोसिन का आबंटन करने की मांग की हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे गए खत में मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य जनजाति बहुल एवं पिछड़ा हुआ राज्य है, जहा देश के अन्य राज्य की तुलना में एलपीजी का कवरेज कम है, वही आगे लिखा है किराजीद में केरोसिन की मात्रा अधिक किए जाने की बजाय कम की गई हैं। गुजरात उड़ीसा एवं बिहार में एलपीजी का कवरेज छत्तीसगढ़ के समकक्ष होने के बावजूद इन राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ के केरोसिन आबंटन की मात्रा में काफी अधिक कटौती की गई हैं। सीएम भूपेश ने खत में कहा है कि राज्य को आबंटित होने वाले मिट्टी तेल के अपर्याप्त कोटे की वजह से राज्य सरकार 12.90 लाख राशनकार्डधारियों को केरोसिन का वितरण नहीं कर पा रहा है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के मिट्टी का तेल (केरोसिन) के कोटे में 38 फीसद की कटौती कर दी है। पहली तिमाही में 28 हजार 764 किलोलीटर आबंटन किया गया था, जबकि दूसरी तिमाही के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने 17 हजार 880 किलोलीटर आबंटन तय किया है।