Home छत्तीसगढ़ विधायक अमरजीत भगत शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे

विधायक अमरजीत भगत शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे

0

रायपुर। सीतापुर से चार बार के विधायक अमरजीत भगत शनिवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे। भगत शाम को राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, भगत शाम सात बजे शपथ लेंगे। भूपेश मंत्रिमंडल में एक पद खाली था, जिसे पाने में सरगुजा के सीतापुर विधायक भगत ने बाजी मारी है। भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश और आला नेताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि नई जिम्मेदारी को पूरा करने की कोशिश करेंगे।