Home छत्तीसगढ़ सीएम बघेल सूबेदार रेवती वर्मा की परेड सलामी कार्रवाई से हुए गदगद

सीएम बघेल सूबेदार रेवती वर्मा की परेड सलामी कार्रवाई से हुए गदगद

0

धमतरी। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने जिले के सूबेदार रेवती वर्मा की परेड सलामी कार्रवाई से गदगद हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक तो उन्हें पुलिस अधिकारी सलामी देते आए हैं लेकिन यह पहला अवसर है जब कुरुद आगमन पर उन्हें एक महिला नेतृत्व ने सलामी दी है उनकी इस सलामी परेड करवाई की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने न सिर्फ साथ में फोटो खिंचवाई बल्कि पूरे परेड की टीम की सराहना की। रेवती वर्मा 2011 बैच के अधिकारी हैं। राजनादगांव के बाद धमतरी जिले में पहली पोस्टिंग सूबेदार के पद में पदस्थ हैं। इसके पहले ट्रैफिक विभाग में भी 6 महीने तक इंचार्ज के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं और यातायात का काम सुचारू रूप से किए हैं। साथ ही 15 अगस्त 26 जनवरी के अवसर पर भी रेवती वर्मा परेड में हिस्सा लेते है रेवती वर्मा ने बताया कि मेरे लिए तो आप्रत्यशित था हमें उम्मीद बिल्कुल नही था सीएम सर बोले कि पहली बार महिला कमान्डर को सैल्यूट करते देखा हू। मैं बहुत खुशी जाहिर कर रही हूं कि सीएम साहब मेरे सैल्यूट की तारीफ किये हैं।