Home छत्तीसगढ़ ट्रकों के जबरदस्त भिड़ंत से एक चालक की मौत दूसरा गंभीर रूप...

ट्रकों के जबरदस्त भिड़ंत से एक चालक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

0

जांजगीर-चाम्पा। आमने-सामने से तेज रफ्तार आ रही दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना से दोनों ट्रक चालक वाहन के केबिन में फंसे रहे। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी नवागढ़ पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान एक चालक की मौत हो कई, जबकि एक चालक को गंभीर अवस्था में सिम्स रिफर किया गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े 7 बजे शिवरीनारायण के कनस्दा के पास मुख्यमार्ग में शिवरीनारायण की ओर आ रहे शमशेदपुर झारखण्ड निवासी जितेन्द्र सिंह वाहन क्रमांक यूपी 66 टी 2395 का सामने से आ रहे ट्रक चालक अशोक नगर मध्यप्रदेश निवासी बाबूलाल नायक पिता कांशीराम नायक के ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीएफ 7587 से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रक चालक केबिन में फस गए। घटना की जानकारी मिलने पर यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और इसकी जानकारी डायल 112 को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि सीजी 07 बीएफ 7587 के चालक बाबूलाल को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, मगर ट्रक क्रमांक यूपी 66 टी 2395 का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यहां जितेन्द्र सिंह बुरी तरह फस गया। घटना के बाद पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलाने का प्रयास किया गया, मगर उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। ऐसे में लगभग घण्टे भर बाद शिवरीनारायण से जेसीबी बुलाया गया और उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया। लगभग तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर आनन-फानन में सीएचसी नवागढ़ पहुंचाया गया। यहां पहुंचने के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि बाबूलाल को गंभीर हालत में सिम्स रिफर किया गया है। बिर्रा-शिवरीनारायण मार्ग में आमने-सामने दो ट्रकों की भिड़ंत के चलते यहां जाम की स्थिति बनी रही। इसके चलते यहां लगभग 4 घण्टे तक जाम लगा रहा है। यहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। यहां पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालने के बाद जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। जिसके बाद यातायात बहाल हुआ।