Home छत्तीसगढ़ यूजर संख्या के आधार पर न्यूज वेबसाईटो को मिलेगा विज्ञापन

यूजर संख्या के आधार पर न्यूज वेबसाईटो को मिलेगा विज्ञापन

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब वेब पोर्टल और वेब साइट को विज्ञापन देने के लिए राज्य सरकार नए नियम लाने जा रही हैं। इसके लिए बकायद नए नियम तैयार किए गए हैं। इन्ही नियमों के आधार पर वेब पोर्टल को विज्ञापन जारी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक वेब पोर्टल को हर महिने विज्ञापन तभी दिया जाएगा। जिनका यूनिक यूजर संख्या कम से कम 5000 हो। जानकारी के मुताबिक वेब पोर्टल में विज्ञापन देने के लिए न्यूज वेब पोर्टल को चार भागों में बांटा गया है। इसी के आधार पर विज्ञापन जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ये अहम फैसला किया है। सोमवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। अब वेब पोर्टल चलाने वालों पत्रकारों और उनमें काम करने वालों के लिए ये बड़ी पहल हैं। जानकारी के मुताबिक जनसंपर्क विभाग ने नए नियम तैयार कर लिए हैं। इस नियम को जुलाई से लागू किया जा सकता है। हालांकि जनसंपर्क विभाग की तरफ से इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं है।